दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रणति को सुप्रिया पाठक से पहली मुलाकात में लगा था डर - प्रणति सुप्रिया पाठक

वेब सीरीज 'कार्टेल' में काम करने के दौरान वेटरन अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से पहली मुलाकात को याद करते हुए 'लव आज कल' अभिनेत्री प्रणति राय ने बताया कि उन्हें सुप्रिया से डर लगता था क्योंकि वो जब भी सेट पर आतीं तो सन्नाटा छा जाता था.

pranati supriya pathak, ETVbharat
प्रणति को सुप्रिया पाठक से पहली मुलाकात में लगा था डर

By

Published : May 20, 2020, 8:56 AM IST

मुंबई: 'लव आज कल' की अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश का कहना है कि अपनी आगामी वेब सीरीज 'कार्टेल' में दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया पाठक संग काम करने के दौरान उन्हें पहले-पहल काफी डर लगा.

प्रणति ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, 'हर बार वह जब भी सेट पर आती थीं, वहां सन्नाटा छा जाता था, तो मुझे लगा कि शायद वह सख्त मिजाज की होंगी और मैं उनसे थोड़ी-बहुत डरने लगी क्योंकि आखिरकार वह मुझसे काफी सीनियर हैं, इसलिए उनसे मिलते वक्त मैंने अपने हाथों को पीछे की ओर करके रखा.'

'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' सीजन 2 की विजेता प्रणति ने आगे कहा, 'सुप्रिया जी ने मुझे नोटिस किया. वह हमेशा मुझे देखकर हंसा करती थीं. वह बेहद प्यारी हैं. एक बार उन्होंने मुझसे कहा, 'तू मुझसे डरती नहीं है ना, तू डर मत मुझसे', तो यह कुछ इस तरह का मजेदार रहा.'

पढ़ें- सोनाली कुलकर्णी ने जन्मदिन पर खोला राज, तस्वीरें साझा कर मंगेतर से मिलवाया

'कार्टेल' में ऋत्विक धनजानी और तनुज विरवानी भी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details