मुंबई: प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. वह खुद कई मौकों पर सफाई करते हुए दिखाई दे जाते हैं. शनिवार सुबह ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के समुद्र तट पर जब पीएम मोदी टहलने पहुंचे तो वहां उन्हें कचरा दिखाई दिया.
पढ़ें: माता-पिता के निधन के बाद काम में डूब गया : राजकुमार राव
इसके बाद पीएम मोदी वहां खुद सफाई के लिए जुट गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. पीएम के इस काम की जहां लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है. अब इस लिस्ट में फिल्म अभिनेता प्रकाश राज का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल पूछा है.
प्रकाश राज ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'नेताओं की सुरक्षा कहां गायब हो गई है. आखिर आपने उन्हें एक कैमरामैन के साथ अकेला साफ-सफाई के लिए क्यों छोड़ दिया है.' प्रकाश राज ने आगे लिखा- 'जब विदेशी मेहमान यहां आए हुए हैं, तब संबंधित विभाग ने सफाई नहीं करने की कैसे हिम्मत दिखाई. यूं ही पूछ रहा हूं.'
बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा , 'आज सुबह ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) के समुद्र तट पर साफ-सफाई की. यह काम 30 मिनट तक किया. एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को सौंपा जो होटल स्टाफ का हिस्सा है. इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे. यह सुनिश्चित करते हैं कि हम स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे.'