दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर प्रकाश राज ने मनाया सोनू सूद की 'मानवता का जश्न' - Prakash Raj felicitates Sonu Sood

अभिनेता प्रकाश राज ने एक्टर सोनू सूद को उनके परोपकारी कार्यों के लिए सम्मानित किया है. सोनू लॉकडाउन के बाद से किए जा रहे चैरिटी के काम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिसमें सबसे चर्चित काम प्रवासी कामगारों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के लिए परिवहन की सुविधा कराना था.

Prakash Raj felicitates Sonu Sood for 'celebrating humanity'
एक्टर प्रकाश राज ने मनाया सोनू सूद की 'मानवता का जश्न'

By

Published : Sep 29, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 5:07 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने अभिनेता सोनू सूद की जमकर सराहना की, जिन्हें इन दिनों प्रवासियों के मसीहा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है.

जिसका कारण महामारी के चलते होने वाले लॉकडाउन में सोनू द्वारा हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करना है.

प्रकाश राज और उनकी आने वाली तेलुगू फिल्म 'अल्लुडु एडवर्स' की पूरी टीम ने पूरी गर्मजोशी के साथ 'दबंग' अभिनेता का स्वागत किया, जब वह वहां शूटिंग के लिए पहुंचे.

प्रकाश राज ने 'मानवता का जश्न' के लिए सोनू सूद को सम्मानित भी किया.

एक्टर प्रकाश राज ने मनाया सोनू सूद की 'मानवता का जश्न'

बाद में, सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए प्रकाश राज को धन्यवाद भी कहा. सोनू ने लिखा, 'प्रकाश राज भाई आपके प्यार के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत था.'

सोनू के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश ने लिखा, 'आप इस लायक हैं.'

अभिनेता को हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. वहां उनके फैंस एक्टर के साथ सेल्फी लेने लगे और उनके कामों की जमकर तारीफ करने लगे.

47 वर्षीय अभिनेता ने रामोजी फिल्म सिटी में एक पौधा लगाकर ग्रीन इंडिया चैलेंज में भी भाग लिया, जहां वह निर्देशक संतोष श्रीनिवास फैमिली एंटरटेनर के लिए शूटिंग कर रहे हैं.

पढ़ें : गूगल ने जोहरा सहगल को किया याद, बनाया ये खूबसूरत डूडल

उन्हें यह चुनौती फिल्म निर्देशक श्रीनु वैटला द्वारा दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया और पौधे लगाए.

Last Updated : Sep 29, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details