मुंबई: फिल्मकार प्रकाश झा निर्देशित 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' ब्रिटेन में अपने प्रीमियर के लिए तैयार है.
27 जून को बागरी फाउंडेशन के लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) में इसका प्रीमियर होगा, जिसका कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन आयोजन होगा.
इससे पहले फिल्म का 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पैनोरमा सेक्शन में प्रीमियर हो चुका है.
प्रकाश झा लिखित, निर्देशित और निर्मित 'परीक्षा' वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और भारत की शिक्षा प्रणाली पर तंज कसती है.
यह एक रिक्शा चालक बच्ची की कहानी है जो अपने बेटे को अच्छी तालीम दिलाना चाहता है और उसका यह सपना उसे एक खतरनाक रास्ते पर ले जाता है.