दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रकाश झा की 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' होगी ओटीटी पर रिलीज - प्रकाश झा की परीक्षा की ओटीटी रिलीज

प्रकाश झा की अगली फिल्म 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने जा रही है. फिल्म की कहानी एक आईपीएस अधिकारी की है जो बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाते हैं.

pareeksha the final test, ETVbharat
प्रकाश झा की 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' होगी ओटीटी पर रिलीज

By

Published : Jun 23, 2020, 7:31 AM IST

मुंबई: फिल्मकार प्रकाश झा का नया प्रोजेक्ट 'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगा.

उन्होंने कहा, 'यह फिल्म वास्तविक घटनाओं और लोगों से प्रेरित है. श्री अभयानंद एक आईपीएस अधिकारी और शिक्षाविद हैं, जो बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के दौरान गांवों के बच्चों के संपर्क में आए. ये बच्चे काफी प्रतिभाशाली थे, जिसके चलते आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. उनकी सफलता का बिहार के अपराध प्रभावित क्षेत्रों पर काफी प्रभाव पड़ा.'

prakash jha pareeksha

यह फिल्म जी5 पर रिलीज हो रही है, जिस पर झा ने कहा, 'इस कहानी को बताने की मुझमें तीव्र इच्छा है और मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस विषय को वह पहुंच देगा, जिसकी यह हकदार है.'

पढ़ें- आर माधवन और दिया मिर्जा फिर चुराएंगे दिल, बन रहा है 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल?

'परीक्षा : द फाइनल टेस्ट' में प्रियंका बोस, आदिल हुसैन, संजय सूरी और बाल कलाकार शुभम झा हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details