प्राची देसाई पर चढ़ा क्रिकेट विश्व कप का खुमार, मैच देखने पहुंची होम टाउन
प्राची देसाई अपने होम टाउन सूरत में आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया को चीयरप करने पहुंची. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है.
मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्राची देसाई पर इन दिनों आईसीसी विश्व कप 2019 का फीवर जोरों पर चढ़ा हैं. अभिनेत्री अपने होम टाउन सूरत में अपने फैंस के साथ टीम इंडिया को सर्पोट करने पहुंची.
आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. पूरा देश इस मैच के लिए अपनी दिवानगी बयां कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी कहा पीछे रह सकते हैं.
दरअसल, आज अभिनेत्री प्राची देसाई टीम इंडिया को चियरप करने अपने फैंस के साथ सूरत में मौजूद हैं. इसी दौरान जब ईटीवी भारत ने उनसे पूछा कि वह आखिर कैसे टीम इंडिया को चियरप करेंगी तो उन्होंने कहा- 'मैं अपने फैंस के साथ इस मैच को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'