हैदराबाद : प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'राधे-श्याम' 11 मार्च से सिनेमाघरों में लग गई है. प्रभास के फैंस के लिए आज बड़ा खुशी का दिन है, क्योंकि बार-बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार उनके चहेते स्टार की फिल्म 'राधे-श्याम' रिलीज हो ही गई. फिल्म 'राधे-श्याम' को लेकर प्रभास के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. प्रभास की फिल्म के प्रति फैंस की दिवानगी के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
इन वीडियो से साबित हो रहा है कि फैंस प्रभास को कितना प्यार करते हैं. वायरल हो रहे इन वीडियो में प्रभास के फैंस का जश्न देखते ही बन रहा है. किसी वीडियो में प्रभास की फिल्म रिलीज होने के मौके पर सिनेमाघरों के बाहर होली-दिवाली जैसा माहौल है.
फैंस प्रभास की तस्वीर पर दूध चढ़ा रहे हैं. तो कई फैंस सिनेमाघर में चलती फिल्म के बीच में ही नाचते-झूमते दिख रहे हैं.