हैदराबादः 'बाहुबली' स्टार प्रभास ने अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस किया है. आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर 'साहो' में नजर आए अभिनेता अब 'महन्ती' निर्देशक नाग अश्विन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में काम करने वाले हैं.
फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी और 'साहो' की तरह ही यह प्रोजेक्ट भी ग्रैंड और मेगा बजट का होने वाला है. साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और यूरोप के बड़े हिस्से में फिल्म के मुख्य हिस्से को फिल्माया जाएगा.
फिल्म को वैजयंती एंटरटेनमेंट्स निर्मित करने वाला है और इसी के साथ बैनर के फिल्म निर्माण बिजनेस में 50 साल पूरे होने वाले हैं. बुधवार को फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही वीडियो क्लिप भी साझा किया गया, जिसमें प्रोडक्शन कंपनी की गोल्डन जुबली पर सालों के काम की एक झलक पेश की गई है.
@VyjayanthiFilms द्वारा साझा किए गए पोस्ट में लिखा था, 'हमारे बहुमूल्य प्रोजेक्ट के लिए #प्रभास के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस हो रहा है. इसका निर्देशन @nagashwin7 करेंगे.'