मुंबई : साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'राधेश्याम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
अब मेकर्स ने प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है.
इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी.
हाल ही में पूजा हेगड़े के जन्मदिन के मौके पर प्रभास ने इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया था.
जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'हमारी प्रेरणा, पूजा हेगड़े को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.'
इस फोटो में पूजा ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस के ऊपर फ्लोरल ओवरकोट पहने दिखीं और उन्होंने सिर पर स्कार्फ बांध रखा था.