मुंबईः इस में कोई संदेह नहीं है कि प्रभास न केवल दक्षिण भारत में, बल्कि पूरे भारत में अपने फैंस की फौज के साथ या अपील के साथ मेगास्टार हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'बाहुबली-2' शानदार सफलता से सभी का दिल जीत लिया जो देश में अब तक बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है.
आज जब 'बाहुबली-2' ने तीन सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं तो प्रभास ने अपने फैंस और 'बाहुबली-2' के निर्देशक को धन्यवाद कहा है.
सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बाहुबली- 2' केवल एक ऐसी फिल्म नहीं थी जिसे देश से प्यार मिला था बल्कि यह मेरे जीवन की भी सबसे बड़ी फिल्म थी. मैं अपने फैंस, टीम और निर्देशक एस.एस. राजामौली का आभारी हूं जिन्होंने इसे सबसे यादगार प्रोजेक्ट में से एक बना दिया है. बाहुबली-2 को तीन साल पूरे हो गए और मैं फिल्म और मुझे मिलने वाले प्यार के लिए बहुत आभारी हूं.'
प्रभास ने फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है और हमें एक अविस्मरणीय किरदार दिया है.