दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाहुबली' ने इस वजह से किया फिल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया! - saaho

अगस्त महीने में बॉक्स ऑफिस पर जॉन और अक्षय की फिल्मों का टकराव होना है. लेकिन प्रभास स्टारर 'साहो' के साथ भी कई फिल्मों का टकराव था जो कि अब टल गया है, जिसके लिए 'बाहुबली' ने फिल्म फेटर्निटी का इस तरह शुक्रिया अदा किया.

saaho

By

Published : Aug 6, 2019, 10:28 PM IST

मुंबईः फिल्म 'साहो' की रिलीज डेट के साथ जितनी फिल्मों की रिलीज रखी गई थीं, सभी फिल्मों की रिलीज आगे बढ़ा दी गई हैं. साउथ सुपरस्टार प्रभास ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'साहो' को सोलो रिलीज होने देने के लिए पोस्टपोंड हुई सभी फिल्मों के एक्टर्स, प्रोडयूसर और डायरेक्टर्स को थैंक्स कहा है.


'बाहुबली' ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक थैंकिंग नोट अप्लोड किया है जिसमें लिखा है, "साहो की सोलो रिलीज सुनिश्चित करने के लिए उन सभी एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को बहुत बड़ा थैंक्स जिन्होंने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट्स को रिशेड्यूल किया. टीम #साहो आप सब की आभारी है, और आप सब की रिलीज के लिए ऑल द वेरी बेस्ट. लव और रेस्पेक्ट.

फिल्म 'साहो' में प्रभास के अलावा अभिनेत्री श्रद्दा कपूर भी अहम रोल में हैं.

पढ़ें- 'साहो' का नया गाना 'इन्नी सोनी' रिलीज, नजर आई श्रद्धा-प्रभास की रोमांटिक केमिस्ट्री


साहो की प्रोडक्शन टीम ने भी एक स्टेटमेंट रिलीज किया जिसमें लिखा था, "इंडिया भर में फिल्म्स जिन्होंने अपनी रिलीज को शिफ्ट किया है, प्रभास और श्रद्दा स्टारर फिल्म के प्रोडयूसर्स उसके लिए आभारी हैं.

नितिश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' भी साहो की रिलीज डेट पर ही रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज को पोस्टपोंड करके 6 सितंबर कर दिया है.

'छिछोरे' के अलावा राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन इंडिया' को भी शिफ्ट किया गया है.

'साहो' देश भर के सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details