दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को द‍िया तोहफा, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर - radhe shyam

सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर में साफ तौर पर देखा जा सकता है पूजा हेगड़े के साथ प्रभास की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है और हर कोई फिल्म के लिए उत्सुक है.

prabhas starrer film radhe shyam teaser release
'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को द‍िया तोहफा, 'राधे श्याम' की टीजर रिलीज

By

Published : Oct 23, 2020, 3:04 PM IST

मुंबई : साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'राधेश्याम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है.

इस फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी. इस जोड़ी को देखने के लिए हर कोई उत्सुक है.

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से पूजा और प्रभास के कैरेक्टर का पहला लुक जारी किया था.

अब आज प्रभास के जन्मदिन के खास अवसर पर निर्माताओं ने इसका एक खूबसूरत टीजर रिलीज किया है.

ये एक रहस्यमय दिखने वाले जंगल के बीच में शुरू होता है. जहां बीच में बस एक सिंगल ट्रेन ट्रैक है. इसके बाद सीन सामने से आ रही ट्रैन की तरफ जूम होता है. जहां फेमस लव कपल विक्रमादित्य और प्रेरणा की झलक देखने मिल रही है, जिसने इसे अधिक रोमांचक बना दिया है.

प्रभास ने भी इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस रोमांटिक जर्नी में आप सभी का स्वागत है."

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग इस साल की जनवरी में शुरू हुई थी. इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है.

पूजा हेगड़े

'राधेश्याम' यूरोप में स्थापित एक महाकाव्यात्मक प्रेम कहानी है, जिसमें पैन इंडिया स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

'राधेश्याम' में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकार नजर आएंगे.

प्रभास

इस फिल्म को तमिल, मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details