मुंबई : अभिनेता प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्टर में अभिनेता के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आ रही हैं. पोस्टर में प्रभास और पूजा बर्फ में एक दूसरे के बगल में लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. फोटो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर #राधे श्याम का नया पोस्टर आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है.'
पढ़ें : प्रभास स्टारर 'सलार' 14 अप्रैल 2022 को होगी रिलीज
लगभग एक दशक के बाद प्रभास को रोमांटिक भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प होगा.स्टार को आखिरी बार 'डार्लिंग' में लवर बॉय के अवतार में देखा गया था. फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में इस साल 30 जुलाई को रिलीज होगी
पढ़ें : प्रभास, सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' की शूटिंग हुई शुरू
'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म है जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं.