दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्रद्धा ने प्रभास की तारीफ में कही यह बात - Chhichhore

श्रद्धा कपूर और सुपरस्टार प्रभास अभिनीत फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. श्रद्धा ने प्रभास को कहा उनके पोस सबसे अद्भुत दिल है. जिसे देख मैं और मेरी पूरी टीम हैरान थी.

श्रद्धा ने प्रभास की तारीफ में कही यह बात

By

Published : Aug 11, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर 'साहो' में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. उनका कहना है कि, उनके को-स्टार प्रभास बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके पास अमेजिंग हर्ट है.

श्रद्धा ने कहा, 'प्रभास बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके पास सबसे अद्भुत दिल है. यह देख मैं और मेरी टीम बहुत हैरान थी. हैदराबाद में शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मैं शब्दों में अनुभव का वर्णन नहीं कर पाऊंगी. वास्तव में, पूरी टीम ने परिवार की तरह मेरा स्वागत किया. हमने दो साल के अंदर इस फिल्म की शूटिंग की.'

इन दो वर्षों में हैदराबाद मेरा दूसरा घर बन गया. मैं हर दिन सेट पर जाने की उम्मीद करूंगी. मुझे उनसे मिलने वाले प्यार की वजह से बार-बार वहां जाना पसंद होगा. वह मेरे लिए बहुत दयालु रहे हैं. इसलिए मुझे घर कि तरह महसूस हुआ. इस समय श्रद्धा की बैक टू बैक फिल्में रिलीज़ होनी हैं.

'साहो' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. उनकी अगली फिल्म 'छीछोरे' है, जहाँ वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आएंगी, यह 6 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. श्रद्धा इस बात से बहुत खुश हैं.

इतनी आसान नहीं थी शूटिंग
उन्होंने कहा, 'दोनों फिल्में एक-दूसरे से बहुत अलग हैं और मैं लकी फील कर रही हूं कि मुझे दोनों का हिस्सा बनने का मौका मिला.' भले ही दो फिल्मों को बैक टू बैक रिलीज़ करते हुए देखना अच्छा लगता हो, लेकिन एक ही समय में तीन फ़िल्मों की शूटिंग श्रद्धा के लिए इतनी आसान नहीं थी.

तीसरी फ़िल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' है, जहाँ वह वरुण धवन के साथ दिखेंगी. 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' अगले साल रिलीज होगी. हालांकि हमने शूटिंग पूरी कर ली है. श्रद्धा ने कहा कि वह उत्साहित हैं क्योंकि वह ऐसी अद्भुत फिल्मों का हिस्सा बनी हैं.

श्रद्धा ने बताया कि 'साहो' मेरी पहली बहुभाषी फिल्म है. उन्होंने कहा 'मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना बहुत बड़ी बात है. मैं विश्व साहो दिवस का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, जो 30 तारीख को है.'

बता दें कि 'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है, इसमें जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details