हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों 'प्रोजेक्ट के' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के पहले शूट के बाद एक ट्वीट कर प्रभास के साथ काम करने का अनुभव साझा किया था. अब बिग बी ने रविवार की रात एक और ट्वीट कर प्रभास की दरियादिली के बारे में बताया है. बिग बी ने अपने ट्वीट में बताया है कि प्रभास उनके लिए घर का बना खाना लाते थे.
बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, 'बाहुबली' प्रभास..आपकी दरियादिली की कोई सीमा नहीं है..आप मेरे लिए घर का बना खाना लाए, स्वादिष्ट...आपने बहुत बढ़कर चाहा..आप एक सेना को खिला सकते थे.. स्पेशल कुकीज .. शानदार से भी शानदार .. और आपके कॉम्लिमेंट का भी कोई जवाब नहीं'.
अमिताभ- प्रभास का पोस्ट
इससे पहले अमिताभ ने फिल्म के पहले दिन के अनुभव के बारे में एक ट्वीट कर लिखा था, 'पहला दिन, पहला शॉट, 'बाहुबली' प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी आभा, उनकी प्रतिभा और उनकी असाधारण विनम्रता के साथ ऐसा सम्मान मिलना, मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए उत्सुक हूं'. वहीं प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि उनके साथ काम करना 'एक सपने के सच होने' जैसा है'.
बता दें, बिग बी और प्रभास फिल्म मेकर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए काम कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी. इस मेगाबजट फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और स्टार्स ने फिल्म का एक शेड्यूल पूरा भी कर लिया है.
ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' का कल आएगा ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म