दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' का एक नया पोस्टर रिलीज, प्यार के साथ दिखी बदले की भावना - prabhas and shraddha love scene

एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ. इस नए पोस्टर को देखने के बाद दर्शकों के बीच उत्साह काफी बढ़ जाएगा. पोस्टर में प्यार के साथ-साथ बदले की भावना भी दिखाई दे रही है.

Courtesy: Instagram

By

Published : Aug 18, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:40 AM IST

मुंबई:रिलीज की तारीख करीब आने के साथ 'साहो' का एक नया पोस्टर आया सामने. जिसमें लीड एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमांचक अवतार में नज़र आ रहे हैं. 'साहो' की टीम अपने प्री रिलीज़ इवेंट की बड़ी रात के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहाँ एक तरफ इवेंट के लिए उत्साह अपने चरम पर है, वहीं इस उत्साह को दोगुना करते हुए निर्माताओं ने पोस्टर लॉन्च कर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. 'बाहुबली' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ऐक्शन, रोमांस और बहुत कुछ! 30 अगस्त को साहो के लिए तैयार हो जाओ.'

फिल्म के नए पोस्टर में श्रद्धा और प्रभास एक-दूसरे के काफी क्लोज नज़र आ रहे हैं. प्रभास पूरी तरह से श्रद्धा की बांहों में खोए हैं, लेकिन श्रद्धा की आंखों में बदले की भावना साफ-साफ दिखाई दे रही है और उनके हाथ में गन भी है. इससे पहले मूवी के कई पोस्टर और गाने रिलीज हो चुके हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी रहे हैं. जहां प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री को लोगों ने पसंद किया है, वहीं इस पोस्टर ने सभी को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्सुक बना दिया है. फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के समय फिल्म के बारे में प्रभास ने बात करते हुए कहा था कि वह फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि मैं हिंदीं में पढ़ और लिख सकता हूं लेकिन घर पर हिंदी नहीं बोलता. हिंदी को बोलना बहुत कठिन था. फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है.

फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details