हैदराबाद :मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. पूनम ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में राज के खिलाफ उनके वीडियो कंटेंट को चुराने के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था. इसके साथ ही पूनम ने एक इंटरव्यू में राज के खिलाफ कई चौंकाने वाली बातें कही हैं.
दरअसल, राज की गिरफ्तारी के बाद पूनम अब खुलकर सामने आई हैं. पूनम ने एक इंटरव्यू में राज और उनसे जुड़े कई बातों का खुलासा किया है. पूनम ने बताया कि जब उन्होंने राज कुंद्रा के साथ डील साइन करने से मना कर दिया, तो उन्हें धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेसेज के पति भी हैं बिजनेसमैन, जानें- कौन क्या करता है
पूनम ने कहा, 'मेरे वकील ने मुझे बोलने के लिए मना किया है, फिर भी मैं अपना बयान जारी कर रही हूं. राज मेरे साथ ऐसा कर सकता है, तो और लड़कियों के साथ क्या किया होगा. इसका कोई छोर नहीं है. मैं उन लड़कियों से आगे आने की अपील करती हूं और वे आवाज उठाएं.
पूनम ने आगे कहा, 'मुझपर नई डील साइन करने का दवाब डाला गया. मेरा कॉन्टेक्ट नंबर एक मैसेज के साथ लीक किया, जिसमें लिखा था 'कॉल मी नाउ आई वील स्ट्रिपड फॉर यू', जिसके बाद मुझे कॉल पर कॉल आने लगीं, मुझे इस दौरान खूब धमकियां मिली. मैं इतनी डर गई थी कि छिपकर रहने लगी थी.
पूनम ने राज की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर कहा कि उन्हें उनकी और बच्चों की चिंता हो रही है. पूनम ने कहा, 'शिल्पा कैसे हालातों से गुजर रही होंगी मैं सोच भी नहीं सकती, मैं इस मौके का फायदा नहीं उठा रही हूं, मैं इस पर ज्यादा नहीं कहूंगी क्योंकि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'
ये भी पढ़ें : 23 जुलाई ट्रेजेडी: शिल्पा शेट्टी मचाएंगी 'हंगामा', पुलिस बेपर्दा करेगी कुंद्रा का 'कारनामा'