मुंबई : अभिनेत्री पूनम पांडेय ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी कर ली.
पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूनम जहां शादी के दौरान लहंगे में दिखाई दे रही हैं वहीं सैम ने शेरवानी पहन रखी है.
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में पूनम ने लिखा, 'यहां से मैं आपके साथ सात जन्म की आस लगा रही हूं.'
पूनम के फोटोज शेयर करते ही फैंस दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि पूनम और सैम ने जुलाई में सगाई की थी. सैम ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, फाइनली हमने ये कर ही लिया. वहीं पूनम ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, बेस्ट फीलिंग.
मालूम हो, सैम और पूनम काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे.
बता दें कि पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.