दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेपोटिज्म पर पूजा भट्ट का आया रिएक्शन, कंगना पर भी साधा निशाना - pooja bhatt

बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करने के साथ-साथ कंगना रनौत को भी अपने अंदाज में जवाब दिया है.

pooja bhatt reminds kangana ranaut was launched by the bhatts
नेपोटिज्म पर पूजा भट्ट का आया रिएक्शन, कंगना रनौत को भी दिया यह जवाब

By

Published : Jul 8, 2020, 4:39 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है.

जिसमें कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर अपने विचार रख रहे हैं.

अब हाल ही में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे हैं.

उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस समय के हॉट टॉपिक नेपोटिज्म के बारे में बोलने के लिए मुझे कहा गया. जिसके बारे में लोग गुस्से में है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो उस परिवार से संबंधित है, जो नए टैलेंट एक्टर्स, म्यूजिशियन और टेक्निशियनों को लांच करता है. मैं केवल हंस सकती हूं और इसकी कल्पना कर सकती हूं."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "एक समय ऐसा था, जब भट्ट परिवार पर स्थापित एक्टर्स के खिलाफ कुछ करने का आरोप लगाया गया था और केवल नए एक्टर्स के साथ काम करने और बड़े सितारों के पीछे ना भागने के लिए छोटा महसूस कराया जाता था. और आज वही लोग नेपोटिज्म कार्ड खेल रहे हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले लोग बोलने से पहले सोचते नहीं हैं."

कंगना रनौत को लेकर पूजा भट्ट ने कहा, "और कंगना रनौत के लिए. वह बहुत प्रतिभाशाली हैं, अगर उन्हें विशेष फिल्म्स के द्वारा 'गैंगस्टर' फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता. हां अनुराग बसु ने उन्हें खोजा, लेकिन विशेष फिल्म ने उनकी प्रतिभा पहचानी और फिल्म में निवेश किया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. उनके सभी प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

उन्होंने आगे लिखा, "तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. वह लोग जिन्होंने दशकों से फिल्मों का रास्ता हमारे द्वारा दिए गए स्प्रिंगबार्ड के जरिए ढूंढ़ा, जानते हैं कि हम किसके लिए खड़े होते हैं और अगर वह भूल गए हैं, तो वह उनकी ट्रेजडी है. हमारी नहीं."

पढ़ें : मनोज ने सुशांत के फैंस का किया समर्थन, कहा-'उनके सवालों का जवाब देना चाहिए'

बता दें, नेपोटिज्म का मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद सुर्खियों में आ गया. बीते 14 जून को एक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन डिप्रेशन में होने की बात से बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामों पर निशाना साझा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details