हैदराबाद :एक्ट्रेस पूजा बेदी ने पेट्रोल और ईंधन की बेलगाम बढ़ती कीमतों को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है. पूजा बेदी ने ट्वीट कर सीधे तौर पर बीजेपी की तेलन नीति पर सवाल उठा दिया है. पूजा ने अपने ट्वीट में वित्त मंत्रालय को भी टैग कर विदेशों के दामों से तुलना कर बढ़ा अंतर बताया है. पूजा का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
पूजा बेदी का ट्वीट
'ईंधन पर हमारा टैक्स 260 फीसदी और अमेरिका में सिर्फ 20 फीसदी है, अगर ईंधन की कीमतें घटती हैं, तो क्या आप हर उद्योग को होने वाले लाभों की कल्पना कर सकते हैं? सब चीजों की कीमत अनुपात में कम हो जाएगी? बीजेपी, क्या आप कृपया करके हमें ईंधन टैक्स के इस स्तर को समझा सकते हैं? बढ़ती कीमतों ने बाजार में मंहगाई का हाहाकार मचा दिया है.' पूजा ने इस ट्वीट में वित मंत्रालय को भी टैग किया है.