दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पुलिस ने जेएनयू स्टूडेंट्स पर किया लाठीचार्ज तो भड़कीं स्वरा-पूजा

अपनी बढ़ी हुई फी वापस लेने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे जेएनयू स्टूडेंट्स के सपॉर्ट में स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट आ गई हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियांए दी.

pooja and swara reaction on delhi police lathi charge on jnu students

By

Published : Nov 20, 2019, 12:41 PM IST

मुंबई : नई दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पिछले काफी दिनों से अपनी बढ़ी हॉस्टल फी और चार्जेस को वापस लिए जाने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने संसद की ओर मार्च करने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई. आम लोगों के अलावा अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी जेएनयू के इस प्रोटेस्ट पर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं.

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जेएनयू की स्टूडेंट रहीं ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'जेएनयू के स्टूडेंट्स भारत में गरीबी में पैदा हुए और होने वाले बच्चों के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. आखिर क्यों अच्छी उच्च शिक्षा केवल अमीरों को ही हासिल हो?'

पढ़ें- जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के मामले पर स्वरा भास्कर का ट्वीट वायरल

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर की मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रफेसर भी हैं. स्वरा के अलावा इस विरोध प्रदर्शन पर ऐक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने भी तीखा रिऐक्शन दिया है. पूजा ने ट्विटर पर लिखा, 'शिक्षा किसी का विशेषाधिकार नहीं है बल्कि साफ हवा में सांस लेने की तरह ही हर एक अधिकार है.

पढ़ें- मैंने कभी बच्चों को गाली नहीं दीः स्वरा भास्कर

यह देखना दुखद है कि पुलिस जेएनयू के स्टूडेंट्स के साथ कैसा क्रूर व्यवहार कर रही है. क्या वे लोग भूल गए हैं कि उनकी ड्यूटी सुरक्षा देने की है. हिंसा का सहारा क्यों? वो भी स्टूडेंट्स के साथ? दुखद है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details