बदायूं : आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, फिल्म के रिलीज होते ही कटरा कांड में पीड़ित परिवार के घर पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.
'आर्टिकल 15' की रिलीज पर कटरा कांड के पीड़ितों के यहां पुलिस का पहरा - badaun case family
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, फिल्म 'आर्टिकल 15' के आज रिलीज होते ही कटरा कांड में पीड़ित परिवार के घर पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म की रिलीज को रुकवाने को लेकर पीड़ित परिवार ने बयान दिया था कि वह इसके खिलाफ कोर्ट में जायेंगें.
!['आर्टिकल 15' की रिलीज पर कटरा कांड के पीड़ितों के यहां पुलिस का पहरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3687108-34-3687108-1561708249160.jpg)
police protect badaun case family after releasing article 15
'आर्टिकल 15' की रिलीज पर कटरा कांड के पीड़ितों के यहां पुलिस का पहरा
पढ़ें- भोपाल में 'आर्टिकल 15' का पुरजोर विरोध
इसी दौरान सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म की रिलीज को रुकवाने को लेकर पीड़ित परिवार ने भी कहा था कि वह इसके खिलाफ कोर्ट में जायेंगें. फिलहाल फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:45 PM IST