मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ को मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गहना न्यूकमर्स और स्ट्रगलर को अच्छा रोल दिलाने का झांसा देकर उन्हें पॉर्न वीडियो में काम करने को कहती थीं और फिर उस वीडियो को दो अलग-अलग वेबसाइट्स पर अपलोड कर लाखों रुपये कमाती थीं.
10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजी गईं मॉडल गहना वशिष्ठ
पुलिस ने गहना वशिष्ठ को रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने उसे 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उसके पास दो वेबसाइट्स हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गहना वशिष्ठ का एक जीवी स्टूडियो नाम का प्रोडक्शन हाउस है. जिसके तहत वह इन वीडियोज को सूट करती थी. पुलिस की मानें तो साल 2019 से वशिष्ठ इस तरह के वीडियोज बनवा रही है. पुलिस को अब तक 90 के करीब पॉर्न वीडियोज मिले हैं, जिसे इसने शूट करवाया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि 3 फरवरी को गहना वशिष्ठ के घर पर रेड की गई थी. जिसके बाद उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ बैंक से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया गया था.
पुलिस ने गहना वशिष्ठ को रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने उसे 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उसके पास दो वेबसाइट्स हैं. जिस पर वह इस तरह के वीडियो अपलोड करती थी. इसके बनाए पॉर्न वीडियो को देखने के लिए इसके चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ता है.