मुंबई:बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोलैंड से कुछ तस्वीरें साझा कीं. जिसमें उन्होंने अपने पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित करने के लिए पोलैंड में आयोजित एक समारोह में शिरकत की है.
पढ़ें: अमिताभ ने फोटो शेयर कर पिता को मिलने जा रहे सम्मान का किया जिक्र
बच्चन ने पोलैंड के एक चर्च से तस्वीरें शेयर कीं, जहाँ प्रतिष्ठित साहित्यकार के सम्मान में एक विशेष प्रार्थना आयोजित की गई.
तस्वीरों के साथ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से एक, पोलैंड में बाबूजी के लिए प्रार्थना...इतना मार्मिक और इतना भावुक क्षण...उनकी आत्मा को शांति और प्यार...धन्यवाद आप बिशप और पोलैंड के लोगों को...ऐसे सम्मान के लिए.'
इससे पहले रविवार को, अमिताभ बच्चन ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस आदर सम्मान का मैं हकदार नहीं, विनम्र विनय पूर्ण, आभार. ये वो देश है, विदेश में जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है. एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल हैं.
फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में बिग बी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बिग बी 'कौन बनेगा करोड़पति' का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है.
इनपुट-एएनआई