दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुपम की मां के मैसेज ने छुआ पीएम मोदी का दिल - anumpam kher

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अनुपम खेर की मां दुलारी ने सोशल मीडिया के जरिए एक प्यार भरी शुभकामनाएं दीं. इसके जवाब में पीएम मोदी ने दुलारी को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 18, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:44 AM IST

मुंबई: पूरे देशभर मेंकल नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर सभी लोग ने पीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी. दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स की तरह हमारे बी-टाउन सेलेब्स ने भी अपने खास अंदाज में उन्हें विश किया. हालांकि, पीएम ने सभी सेलेब्स की शुभकामनाओं का विनम्रता से जवाब दिया, लेकिन एक विश ने उनका विशेष ध्यान आकर्षित किया और वह विशेष विश अनुपम खेर की मां दुलारी की थी.

अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का एक इनोसेंट वीडियो साझा किया क्योंकि वह अपने जन्मदिन पर मोदी के लिए कामना करती थीं. वीडियो का सबसे खास हिस्सा वह है जब वह मानती है कि मोदी फोन पर आएंगे और उनके साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे. वह पीएम के आने का इंतजार कर रही हैं.

अनुपम जो वीडियो में खड़े थे. उन्होंने लिखा, 'माँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को शुभकामना देना चाहती थीं. इसलिए मैंने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने कहा आने तो दे, तब मुझे एहसास हुआ कि वह उनसे आने की उम्मीद कर रही हैं. वह निर्दोष रूप से प्रफुल्लित हैं. जन्मदिन मुबारक हो सर.'

इस विशेष मैसेज ने मोदी के दिल को छू लिया और उन्होंने अनुपम खेर को जवाब दिया और उन्हें शुभकामना के लिए धन्यवाद दिया और दुलारी को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया. मोदी ने व्यक्त किया कि इस तरह के शब्द उन्हें कितना विह्वल कर देते हैं.

उन्होंने लिखा, 'प्रिय अनुपम खेर आपकी शुभकामनाओं ने मेरे दिल को छुआ है. मैं आपकी माँ को विशेष रूप से दयालु शब्दों और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे बहुत ताकत दी है.' अनुपम खेर अक्सर अपनी मां दुलारी के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details