मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बॉलीवुड सेलेब्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन(इसरो) की कोशिशों के साथ खड़े रहने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा. बी-टाउन सेलेब्स ने स्पेस एजेंसी द्वारा मून मिशन चंद्रायन 2 की असफलता के बाद इसरो का समर्थन किया था.
पीएम मोदी ने इसरो को सपोर्ट करने के लिए बी-टाउन का किया शुक्रिया अदा - ISRO chandrayan2 failed
पीएम मोदी ने इसरो के मिशन चंद्रायन-2 के फेलियर के बाद स्पेस एजेंसी को सपोर्ट करने वाले बी-टाउन सेलेब्स का शुक्रिया अदा किया.
![पीएम मोदी ने इसरो को सपोर्ट करने के लिए बी-टाउन का किया शुक्रिया अदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4376394-35-4376394-1567939666372.jpg)
btown
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के सपोर्टिंग ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम ने ट्वीट किया. मधुर भंडारकर मिशन फेल होने के बाद इमोशनल हुए इसरो के चेयरमैन के सिवान को पीएम द्वारा गले लगाकर संताव्ना देने वाले जेस्चर की सराहना की थी.
इसके जवाब में पीएम लिखते हैं, "क्या हम हमेशा नहीं कहते कि इंडिया परिवार है? सहारा और प्यारे शब्द ही तो परिवार का मतलब है. बिलकुल, हमें @isro और उसके वैज्ञानिकों पर पूरा गर्व है."
पढ़ें- Tweet Today: बी-टाउन ने किया इसरो को सपोर्ट, बेहतरीन कोशिश के लिए थपथपाई पीठ
सोनम कपूर ने भी पीएम द्वारा के सिवान को गले लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए उसे प्रशंसा योग्य मोमेंट बताया था. "जिसके जवाब में पीएम ने लिखा, मेहनत और लगन ने @isro को स्पेस टेक्नोलॉजी में एक स्तंभ बनाया है और नई ऊचांइयों को छूने में भी यही लगन लगातार रहेगी."Last Updated : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST