'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक पर बड़ा फैसला.... इस दिन रिलीज होगी फिल्म! - पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाते नजर आएंगे.
मुंबई : लोकसभा चुनाव के दौरान कई फिल्मों की रिलीज डेट में कई रुकावटे आई. जिनमें से एक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', जो इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में है. ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इससे एक दिन पहले इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी.
इसके साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. लोकसभा चुनावों के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगाई गई. इससे पहले फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह रिलीज नहीं हो सकी और इसकी नई डेट सामने आईं, जो 11 अप्रैल थी.
मालूम हो कि इसी दिन लोकसभा चुनाव शुरू हुए थे और इसकी वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया. अब फिल्म की रिलीज की नई डेट सामने आ गई है. फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज होगी. 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद फिल्म को 24 मई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाते नजर आएंगे.