मुंबई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामायण में रावण का किरदार करने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए दोनों दिग्गज अभिनेताओं की फोटो साझा कर दुख प्रकट किया है. गौरतलब है कि मंगलवार रात अरविंद त्रिवेदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, बीते कुछ दिनों में हमने दो मेहनती और प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया जिन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों को जीता. घनश्याम नायक अपने बेहतरीन काम से हमेशा याद किए जाएंगे, खासकर लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से, वह वाकई में बहुत विनम्र प्रवृति के इंसान थे.
वहीं, मशहूर रामायण सीरियल में रावण का किरदार कर देशभर में मशहूर अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने निधन पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने लिखा, हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया, जो ना सिर्फ एक असाधारण कलाकार थे, बल्कि जन सेवा के लिए हमेशा खड़े रहते थे. टीवी शो रामायण में उनका किरदार आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. दोनों ही कलाकारों के परजिनों और प्रशंसकों के प्रित मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.