मुंबई : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लंबे समय से सभी सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं.
लेकिन अब नए नियमों के साथ सब कुछ दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं.कई सारी फिल्में हैं, जिन्हें रिलीज करने के लिए निर्माता सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है.
हालांकि अब केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी कर सिनेमाघर, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है.
ऐसे में कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किए जाने की भी तैयारी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी शामिल है.
खबरों के अनुसार इस बायॉपिक को पूरे भारत में दोबारा रिलीज किए जाने की तैयारी हो रही है.
विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पहले 24 मई 2019 को रिलीज हुई थी. उस साल देश में चुनाव थे जिसके कारण इसकी रिलीज पर काफी विवाद भी हुआ था और फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाई नहीं कर सकी थी.
फिल्म में पीएम मोदी की रैली और उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले के सफर पर फोकस किया गया. इस दौरान दिखाए गए पीएम मोदी के भाषण में विवेक ने अपनी भाषा को बखूबी पकड़ा और उन्हीं के अंदाज में स्पीच दी थी. फिल्म का पहला हिस्सा नरेंद्र मोदी के संघर्ष को दिखाता है. फिल्म में सुरेश ओबेरॉय का किरदार एक संत का है. ये किरदार काल्पनिक है लेकिन फिल्म में काफी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती
इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा कि यह तो निश्चित नहीं है कि कितने लोग फिल्म देखने आएंगे लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा.