दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अपना ड्रग टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं कंगना रनौत, ट्वीट कर कही यह बात

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी. जिस पर कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि वह ड्रग टेस्ट के लिए तैयार हैं और अगर उनके ड्रग्स कनेक्शन का सबूत मिला तो वह मुंबई छोड़ देंगी.

Please do my drug tests says Kangana Ranaut
अपना ड्रग टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं कंगना रनौत, ट्वीट कर कही यह बात

By

Published : Sep 8, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग कनेक्शन पर जांच करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने खुद का ड्रग टेस्ट करवाए जाने की मांग की है.

कंगना ने ट्विटर पर एक न्यूज रिपोर्ट के क्लिप को साझा किया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि मुंबई पुलिस उनके द्वारा ड्रग इस्तेमाल किए जाने की जांच करेगी.

जिस पर कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "मुझे मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख को अपनी सहायता प्रदान कर बेहद खुशी होगी. कृपया मेरे ड्रग टेस्ट, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें, अगर आपको ड्रग पेडलर्स से कोई लिंक मिलता है, तो अपनी गलती मानूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, आपसे मिलने का इंतजार है."

महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना रनौत की इस जारी जंग में राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने कंगना के एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक इंटरव्यू को आधार बनाकर यह आदेश दिया, जिसमें पहले दिए इस साक्षात्कार में अध्ययन ने दावा किया था कि वह ड्रग्स का सेवन करती हैं.

पढ़ें : सुशांत केस : 25 बॉलीवुड सितारों को जल्द एनसीबी द्वारा भेजा जा सकता है समन

गौरतलब है कि रनौत ने हाल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिस पर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई. शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच काफी बयानबाजी हुई.

इस बीच वाई कैटेगरी की सुरक्षा के साथ कंगना मुंबई पहुंच रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details