दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री पिया बाजपाई के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए लगाई थी गुहार - पिया बाजपाई लेटेस्ट न्यूज

तमिल और तेलुगु सिनेमा की अभिनेत्री पिया बाजपाई के भाई का निधन हो गया. भाई के निधन के कुछ घंटो पहले सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए गुहार लगाई थी.

Pia Bajpiee's brother passes away hours after actor requests ventilator bed for him
अभिनेत्री पिया बाजपाई के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए लगाई थी गुहार

By

Published : May 4, 2021, 6:42 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री पिया बाजपाई ने मंगलवार को बताया कि उनके भाई की मौत हो गई है. इससे कुछ देर पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने भाई को वेंटिलेटर से लैस बिस्तर पर भर्ती कराने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी.

मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली पिया ने ट्विटर पर एक जीवन रक्षक संदेश (एसओएस) पोस्ट किया था और कहा था कि उन्हें फौरन वेंटिलेटर से लैस बिस्तर की जरूरत है, क्योंकि उनका भाई मप रहा है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उनका भाई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं.

पढ़ें : कोरोना संक्रमण की चपेट में आए दीपिका के माता-पिता, जानिए कैसा है बहन का हाल

27 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, 'मुझे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के कयामगंज ब्लॉक में मदद की तत्काल जरूरत है. वेंटिलेटर से लैस एक बिस्तर चाहिए. मेरा भाई मर रहा है. कोई जानकारी हो तो मदद करें. अगर आप किसी को जानते हैं तो कृपया संपर्क करें... हम पहले से ही मुश्किल में हैं.'

पिया बाजपाई का ट्वीट

करीब दो घंटे बाद, उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे भाई का निधन हो गया है.'

पिया बाजपाई का ट्वीट

अभिनेत्री विनीत कुमार सिंह, दानिश हुसैन, फिल्मकार ओनिर और निर्माता गुनीत मोंगा समेत अन्य ने पिया के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

कई दिनों से कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 29,912 मामले आए थे जिसके बाद कुल मामले 13.42 लाख के पार चले गए हैं. 288 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 13,447 पहुंच गई है.

(इनपुट -भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details