दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हॉलीवुड स्टार पीटर फोन्डा का निधन! - dennis hopper

हॉलीवुड जाइन्ट के पुत्र और कमाल के एक्टर पीटर फोन्डा जो कि अपनी ग्लोबल हिट 'ईजी राइडर' के लिए मशहूर हैं, ऐसे बाकमाल एक्टर नहीं रहें.

peter

By

Published : Aug 17, 2019, 7:59 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:21 AM IST

मुंबईः यूएस एक्टर और फिल्ममेकर पीटर फोंडा, जो 1969 की फिल्म 'ईजी राइडर' से इंटरनेशनल स्टार बने थे, उनकी लॉस एंजिलस में अपने घर पर 79 साल की उम्र में मौत हो गई.


मौत का कारण बढ़ता हुआ फेफड़ों का कैंसर था.

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, "परिवार ने शुक्रवार को बताया था, हम काफी दुख के साथ यह खबर दे रहे हैं कि पीटर फोन्डा गुजर गए."

पढ़ें- क्या गोविंदा बनने वाले थे 'अवतार'!!!

परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारी जिंदगी के सबसे बड़े दुखों के पलों में हमारे पास अपने दुख को बयान करने के लिए शब्द ही नहीं हैं. जब हम इस प्यारे और कमाल के इंसान की मौत का गम मना रहे हैं लेकिन हम जीवन की स्पिरिट और प्यार को भी सेलिब्रेट करते हैं."

परिवार ने अपने स्टेटमेंट 'ईजी राइडर' की लाइन कोट करते हुए कहा, "पीटर के सम्मान में आजादी का एक ग्लास उठाइए."

हॉलीवुड महारथी हेनरी फोन्डा के बेटे और जेन फोन्डा के छोटे भाई, पीटर फोन्डा शो बिजनेस में 20 साल की उम्र में ही आ गए थे. ब्रोडवे पर काम करते हुए उन्होंने फिल्म और टेलीवीजन भी किया.

लेकिन फोन्डा अपने लंबे बालों और ड्रग्स की वजह से ज्यादा काम नहीं कर पाए. जब तक कि 'ईजी राइडर' नहीं बनीं.

फोन्डा, डेनिस हॉपर और जैक निकलसन स्टारर यह फिल्म ग्लोबल ब्लॉकबस्टर रही थी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details