पटनाः बिहार से ताल्लुक रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड और फैंस समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर इंडस्ट्री में मौजूद 'नेपोटिज्म' और 'स्टार पावर' पॉलिटिक्स के लेकर लोगों मे गुस्सा है.
बीते दिन पटना के कारगिल चौक पर जन अधिकार स्टूडेंट काउंसिल के नेताओं ने सुपरस्टार सलमान खान और निर्माता करण जौहर का पुलता फूंका.
सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते लोगों का कहना है कि सुशांत से पिछले 6 महीनों में कई फिल्में छीनी गईं और बॉलीवुड के इन बड़े लोगों ने उसकी जिंदगी को मुश्किल कर दिया था.
सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते स्टूडेंट काउंसिल के प्रेसिडेंट विशाल कुमार ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे बॉलीवुड के बड़े लोगों का हाथ है. फिल्म स्टार का बेटा न होने की वजह से सुशांत को भेदभाव झेलना पड़ा. जिन्होंने सुशांत को प्रताड़ित किया उनके खिलाफ केस दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'
सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते बॉलीवुड के नेपोटिज्म से गुस्साए लोगों ने बिहार के ही बाढ़ कचहरी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ललन सिंह लल्ला के नेतृत्व में सलमान खान, करण जौहर, यश बैनर और एकता कपूर का पुतला दहन किया.
सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते साथ ही बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिज्म का विरोध किया और आरोपित सेलिब्रिटी की फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की भी अपील की.
सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉलीवुड को अपनी बपौती मानने वालों का पुतला दहन किया गया.
इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच हो और कुछ परिवार जो बॉलीवुड पर कब्जा जमा हुए हैं. उनके फिल्मों का बहिष्कार हो.
सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड पर भड़के लोग, जलाए सलमान-करण-एकता के पुलते प्रदर्शन में ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रताप वर्मा, गौरव कुमार, अविनाश कुमार, अनिकेश्वर कुमार, भूषण कुमार, चंद्रकांत पटेल, राजनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
पढ़ें- कंगना रनौत ने सुशांत आत्महत्या मामले में मूवी माफिया पर साधा निशाना, वीडियो वायरल
बता दें कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वकील ने सलमान, करण, साजिद नडियाडवाला और एकता कपूर समेत कुल 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.