मुंबई: अमेज़न प्राइम वीडियो पर 19 जून को अपने विशेष वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तय साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'पेंगुइन' एक मां द्वारा अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में शारीरिक और भावनात्मक सफर पर आधारित है.
कार्तिक सुब्बाराज, स्टोन बेंच फिल्म्स और पैशन स्टूडियोज प्रोडक्शन की इस फिल्म के पोस्टर ने पहले ही दर्शकों में जिज्ञासा उत्पन्न कर दी है.
अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक मां का बुरा सपना सच हो गया. ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा. #पेंगुइनऑनप्राइम 19 जून को तमिल, तेलुगू में मलयालम में डब के साथ रिलीज होगी.'