कैलिफोर्नियाः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार सोफी टर्नर और म्यूजिशियन जो जोनस को उनकी शादी की पहली सालगिरह के खास मौके पर सबसे प्यारा विश किया.
'बेवॉच' स्टार ने प्यारे कपल की खूबसूरत तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की और एनिवर्सरी की बधाई दी. टर्नर ने अपने पार्टनर जो से पिछले साल 29 जून, 2019 में शादी की थी.
चोपड़ा ने सोफी और जो के वेडिंग डे की थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की जिसे देखकर किसी को भी पिछले साल की याद आ जाएगी.
तस्वीर के साथ, 'बाजीराव मस्तानी' अभिनेत्री ने प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'लव यू बोथ.'