मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके सिंगर पति निक जोनस हमेशा अपने अंदाज से बाकी कपल्स के लिए स्तर बहुत ऊंचा कर देते हैं जो कि उनकी केमिस्ट्री की झलक पेश करता है. जब प्रियंका ने फूहड़ मगर प्यारा बेडरूम सीक्रेट शेयर किया तो पता चला कि अमेरिकी गायक दिल से बहुत रोमांटिक हैं.
पीसी ने एक हालिया इंटरव्यू में पति निक जोनस के बारे में बेडरूम सीक्रेट शेयर किया. उन्होंने बताया, 'यह दरअसल बहुत खीजा देने वाला है, लेकिन जब मैं जागती हूं तो वह मेरे चेहरे को लगातार देखने की जिद करता है. मैं ऐसी हो जाती हूं कि 'रुको, एक मिनट. मुझे थोड़ा मसकारा तो लगाने दो, थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाने दो. मेरी आंखें भी अभी तक ठीक से नहीं खुली हैं', लेकिन वह बहुत.. अच्छा और सुपर स्वीट है.'
अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में देसी गर्ल कहती हैं, 'आप यही चाहते हो कि आपका पति ये करे. लेकिन यह थोड़ा सा अजीब भी है. उसका होता है कि, 'मुझे तुम्हें घूरने दो, तुम अभी तक उठी भी नहीं हो.' मतलब सच में, मैं मजाक भी नहीं कर रही हूं. ये बहुत शानदार है.'