मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने स्वर्गीय पिता डॉ. अशोक चोपड़ा को उनकी 70वें जन्मदिन पर याद किया.
शेयर किया गया वीडियो पुराना है, लेकिन इसे देखने के बाद आप एक पल के लिए इमोशनल जरूर हो जाएंगे. यह वीडियो फिल्मफेयर अवार्ड शो की है जब प्रियंका ने अवार्ड जीता था.
वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा मेरे चियरलिडर, आज आप 70 साल के हो गए. मिस यू डैड'.
हाल ही में प्रियंका ने अपने पिता की तस्वीर के साथ अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी थी. प्रियंका चोपड़ा अपने पिता अशोक चोपड़ा के बेहद करीब थीं. यही कारण है कि उन्होंने अपनी कलाई पर एक टैटू भी बनवाया है. जिस पर लिखा है, 'डैडी लिटिल गर्ल.'