दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस अभिनेत्री को मिला डर्टी ऑफर, साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत - साइबर सेल में शिकायत दर्ज

बंगाली टेलीविजन अभिनेत्री पायल सरकार ने फिल्म निर्देशक के फर्जी अकाउंट से अश्लील संदेश आने पर कोलकाता पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है. सरकार ने बताया कि, हालांकि, जल्द ही उन्हें मैसेंजर पर संदेश आया कि उन्हें आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है एवं उसके बाद अश्लील संदेश आए.

payel sarkar
payel sarkar

By

Published : Aug 29, 2021, 6:18 PM IST

कोलकाता : बंगाली टेलीविजन अभिनेत्री पायल सरकार ने फिल्म निर्देशक के फर्जी अकाउंट से अश्लील संदेश आने पर कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

मशहूर बंगाली सीरियलों जैसे ‘तापुर-तापुर’, ‘अंदरमहल’, ‘बेनी बोउ’, तुमी राबे निरोबे’ में काम कर चुकी अभिनेत्री पायल सरकार ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक के नाम से बने अकाउंट से आए मित्रता अनुरोध को शनिवार को स्वीकार किया था. उस अकाउंट में उस निर्देशक की कई तस्वीर और उनके काम की जानकारी थी.

सरकार ने बताया कि, हालांकि, जल्द ही उन्हें मैसेंजर पर संदेश आया कि उन्हें आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है एवं उसके बाद अश्लील संदेश आए.

अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया और अपने कुछ मित्रों और प्रशंसकों से फिल्म निर्देशक के प्रोफइल की जांच करने का अनुरोध किया, जिससे पता चला कि वह फर्जी अकाउंट हैं और उसमें कई गलतियां हैं.

पायल सरकार ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ में की जिसे बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि उनका निवास स्थान उत्तरी उपनगर बारानगर है, जो बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आता है.

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय ने बताया कि फर्जी अकाउंट निष्क्रिय हो गया है. वे इस मामले में शामिल व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढे़ें : नुसरत जहां नहीं देंगी बेटे को पिता का नाम, सिंगल मदर रहकर ही पालेंगी बच्चा

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details