दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पायल घोष ने दिए सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से बचने के टिप्स - पायल घोष लेटेस्ट न्यूज

अभिनेत्री पायल घोष जिन्होंने सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर के बारे में ट्रेनिंग हासिल की है, उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से लोग चिंतित महसूस कर सकते हैं, इस निपटने का सबसे अच्छा उपाय है कुछ आनंददायक काम करना.

payal ghosh, ETVbharat
पायल घोष ने दिए सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से बचने के टिप्स

By

Published : Jun 27, 2020, 5:16 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री पायल घोष ने मानसून सीजन के दौरान लोगों के उदास और चिंतित महसूस करने पर बात की. पायल सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर को लेकर प्रशिक्षित हैं.

पायल कहती हैं, 'बहुत सारे लोग मानसून के दौरान खुद को उदास और यहां तक कि चिंतित महसूस करते हैं. यह सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर का संस्करण है. काले बादल और कम धूप मूड को प्रभावित करती है और इस दौरान एक व्यक्ति उदास और खुद को अकेला महसूस कर सकता है.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि गरज और बिजली लोगों को 'चिंतित होने और पैनिक अटैक के लिए ट्रिगर कर सकती है.' इसे लेकर पायल ने स्वस्थ जीवनशैली और ध्यान रखने की बात कही.

उन्होंने कहा, 'इन सभी मामलों में हम लोगों को ध्यान करने और आनंददायक गतिविधियों में समय देने के लिए कहते हैं. हम उन्हें सुंदर हरियाली, फूल, सूरज निकलते ही आसमान में इंद्रधनुष की तलाश करने को कहते हैं. ताजी, साफ और धुली सड़कों और इमारतों के आसपास या बच्चों को खेलते हुए देखकर अच्छा महसूस किया जा सकता है.'

पायल कहती हैं, 'हमें जो पसंद है, उस पर ध्यान केंद्रित करना और उन चीजों को सहन करने की कोशिश करना जो हम नहीं बदल सकते हैं. ऐसा नजरिया हमें बहुत मदद करता है.'

पढ़ें- सलमान खान ने शेयर की वर्कआउट के बाद शर्टलेस तस्वीर, हो गए ट्रोल

अभिनेत्री को आखिरी बार 2017 में 'पटेल की पंजाबी शादी' में देखा गया था. इस फिल्म में स्वर्गीय दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और प्रेम चोपड़ा ने भी काम किया है. इसे संजय छेल ने निर्देशित किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details