दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पायल घोष अठावले की पार्टी में शामिल, अनुराग कश्यप पर लगाए थे शोषण के आरोप

फिल्म अभिनेत्री पायल घोष आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हो गई हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद ही उन्हें आरपीआई की महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने फिल्म निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप पर कथित यौन शोषण का आरोप लगाया था.

payal ghosh joins ramdas athawale party rpi in mumbai
रामदास अठावले की पार्टी में शामिल हुईं पायल घोष, अनुराग पर लगाया था शोषण का आरोप

By

Published : Oct 26, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:47 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (आरपीआई) में जुड़ गई हैं. पायल पार्टी प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं.

रामदास अठावले ने इस अवसर पर कहा, ''पार्टी में शामिल होने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और उनका स्वागत करता हूं.'' उन्हें पार्टी की महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि पायल अठावले की पार्टी में शामिल हो सकती हैं सोमवार को इन अटकलों पर विराम लग गया जब पायल ने एक खास कार्यक्रम में आरपीआई का झंडा थाम लिया.

पायल घोष अठावले की पार्टी में शामिल, अनुराग कश्यप पर लगाए थे शोषण के आरोप

गौरतलब है कि पायल मी टू मुहिम के दौरान चर्चा में आई थीं. उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर 'मी टू' का आरोप लगाया था. साथ ही अभिनेत्री ने अनुराग के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करवाया था.

हालांकि अनुराग ने पायल द्वारा अपने उपर लगाए सभी आरोपों का खंडन कर दिया था.

इन सबके बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और आरपीआई के मुखिया रामदास अठावले ने पायल घोष का इस मामले में समर्थन किया था और उन्होंने पायल घोष से मुलाकात भी की थी.

इतना ही नहीं पायल घोष को लेकर रामदास अठावले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिले थे और पायल ने वहां पर भी अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए मांग की थी.

पढ़ें : कंगना और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री में जुबानी जंग, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

बता दें, अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद पायल घोष ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार भी लगाई थी. पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया था. पायल ने लिखा था, ''ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे.''

Last Updated : Oct 26, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details