दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पायल घोष इन दिनों पोल डांस पर लगा रहीं ध्यान - जेनिफर लोपेज

अभिनेत्री पायल घोष का कहना है कि लोपेज की अदाओं को करीब से देखना उनकी आगामी फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' के एक गाने के लिए पोल डांस में महारत हासिल करने की उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है. इसलिए वह पोल डांस पर लगा रहीं ध्यान

पायल घोष
पायल घोष

By

Published : Jun 3, 2021, 11:09 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष इन दिनों हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज की फिल्में देख रही हैं. खासकर 2019 की क्राइम कॉमेडी 'हसलर्स' में उनकी पोल डांसर की भूमिका उन्हें काफी भा रही हैं.

पायल का कहना है कि लोपेज की अदाओं को करीब से देखना उनकी आगामी फिल्म 'न्यूयॉर्क टू हरिद्वार' के एक गाने के लिए पोल डांस में महारत हासिल करने की उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है. वह अपने कौशल को निखारने के लिए ऑनलाइन सत्र में भी शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा, न्यूयॉर्क टू हरिद्वार की स्क्रिप्ट पूरी तरह से आकर्षक है. तब मुझे बताया गया कि एक गाना है जिसके लिए मुझे पोल डांस करना होगा.

पढ़ें :कोरोना से रिकवरी में योग से मिली मदद : रुबीना



मैंने जेनिफर लोपेज को हसलर्स में देखा और उस प्रदर्शन शानदार था. मैं निश्चित रूप से इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. ऑनलाइन सत्र चल रहे हैं. यह फिल्म राजीव चौधरी द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसे न्यूयॉर्क और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details