दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पिंक' के तेलुगू रीमेक में नजर आएंगे पवन कल्याण - पिंक के तेलुगू रीमेक में पवन कल्याण

तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण हिंदी सोशल थ्रिलर 'पिंक' के तेलुगू रीमेक में अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म की लीडिंग लेडीज के बारे में अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है.

pawan kalyan in pink telugu remake

By

Published : Nov 2, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:30 PM IST

मुंबईः तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर 'पिंक' के अपकमिंग रीमेक फिल्म में नजर आएंगे जिसे प्रोड्यूस कर रहे हैं बोनी कपूर.

नेराकोंडा पारवाई की सफलता के बाद, जो कि पिंक का तमिल रीमेक है, बोनी कपूर क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म का तमिल रीमेक पेश करने की पूरी तैयारी में हैं.

अनिरूद्ध चौधरी की 2016 की डायरेक्टोरियल फिल्म को अब तेलुगू में श्रीराम वेणु डायरेक्ट करेंगे.

पढ़ें- SRK ने बचाई ऐश्वर्या के मैनेजर की जान!

कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में अमिताभ ने नामचीन और सम्मानित वकील दीपक सहगल का किरदार निभाया था. तमिल यह कैरेक्टर अजीत ने प्ले किया था और तेलुगू में यह कैरेक्टर स्टार पावर कल्याण प्ले करेंगे.

बता दें कि पवन कल्याण आखिरी बार 2018 की रिलीज 'अज्ञ्न्यातवासी' में नजर आए थे.
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details