दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पति पत्नी और वो' का नया गाना रिलीज, कार्तिक-भूमि की दिखी लाजवाब केमिस्ट्री - pati patni aur woh new song out now

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर 'पति पत्नी और वो' का नया गाना 'तू ही यार मेरा' रिलीज हो गया है. जिसमें कार्तिक और भूमि की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

pati patni aur woh, pati patni aur woh new song eleased, pati patni aur woh new song out now, pati patni aur woh new song tu hi yaar mera released
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 3, 2019, 1:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन स्टारर 'पति पत्नी और वो' का एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू त्यागी पत्नी भूमि पेडनेकर और वो अनन्या पांडे के बीच उलझे नज़र आ रहे हैं.

पढ़ें: दीपिका ने कार्तिक को बुलाया इस लोकेशन पर, सिखेंगी 'धीमे-धीमे स्टेप'

इसके पहले फिल्म से 'अखियों से गाोली मारे', 'धीमे धीमे' और 'दिलबरा' गाने रिलीज हो चुके हैं. अब नया गाना 'तू ही यार मेरा' रिलीज हुआ. जिसे नेहा कक्कड़ और अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी है.

फिल्म 'पति पत्नी और वो' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए गाने की जानकरी दी है. इस पोस्ट में गाना शेयर करते हुए भूमि लिखती हैं, 'दिल को मेरे चैन नहीं है चिंटू त्यागी कहां अखियां लड़ाए जाएं, तू यार मेरा' गाना आ चुका है.

इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. आपको बताते चलें कि इसके पहले भी फिल्म के गानें धीमे-धीमे, दिलबरा और अखियों से गोली मारे भी रिलीज़ किए जा चुके हैं. रिलीज हुए इस नए गाने 'तू यार मेरा' में कार्तिक आर्यन उर्फ चिंटू त्यागी और उनकी पत्नी वेदिका की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में आपको दोनों के बीच का रोमांटिक रिलेशनशिप दिखाई देने वाला है.

गाने में कार्तिक आर्यन की सह कर्मचारी बनीं अनन्या पांडे भी नज़र आ रही हैं. 6 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को मुदस्सिर अज़ीज़ द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म को भूषण कुमार और रेनू रवि चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.

आपको बता दें कि, यह फिल्म साल 1978 में आई बी आर चोपड़ा की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है. इस नई 'पति पत्नी और वो' फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details