मुंबईः कार्तिक आर्यन की रोम-कॉम ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' जिसमें भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे भी लीड रोल्स में हैं उसने अपने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए 35.94 करोड़ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन किया है.
इंडियन फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट शेयर की है.
रोम-कॉम ड्रामा फिल्म ने आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' की रिलीज और बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद इतनी अच्छी कमाई की है. क्रिटिक ने यह भी इशारा किया कि अब कॉमेडी फिल्म हफ्ते के और दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा पर्फोर्म करेगी.
शानदार रहा 'पति पत्नी और वो' का पहला वीकेंड, फिल्म ने कमाए इतने करोड़ - पति पत्नी और वो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे स्टारर लेटेस्ट रोम-कॉम ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने अपने पहले वीकेंड में शानदार पर्फोर्म करते हुए 35.94 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कमाया.
पढ़ें- मेरी अगली फिल्म बेहतर होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं : शाहरुख
फिल्म क्रिटिक ने ट्वीट किया, #कार्तिक आर्यन वर्सेस #कार्तिक आर्यन... ओपनिंग वीकेंड बिजनस... 2019- #पति पत्नी और वो 35.94 करोड़, 2019- #लुका छुप्पी 32.13 करोड़, 2018- #सोनू के टीटू की स्वीटी 26.57 करोड़, 2015- #प्यार का पंचनामा 2, 22.75 करोड़, 2011- #प्यार का पंचनामा 3.25 करोड़.... #इंडिया बिजनस.'
'पति पत्नी और वो' 1978 में रिलीज हुई बीआर चोपड़ा की फिल्म का रीमेक है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना का भी अहम किरदार है.