दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

चॉकलेट बॉय इमेज ब्रेक करने के लिए पार्थ ने एकता को कहा थैंक यू - एकता कपूर

यारियां और कसौटी जिंदगी जैसे सीरियल में अपनी भूमिकाओं के लिए एक जाना पहचाना चेहरा बन चुके अभिनेता पार्थ समथान अपनी आगामी सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में एक तूफानी किरदार में नजर आएंगे. इस बीच पार्थ ने एकता कपूर को धन्यवाद करते हुए कहा, मैं सही मायने में एकता मैम का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए बनी चॉकलेट बॉय की छवि को तोड़ा.

अभिनेता पार्थ समथान
अभिनेता पार्थ समथान

By

Published : Apr 13, 2021, 6:36 AM IST

मुंबई :अभिनेता पार्थ समथान आगामी सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में एक तूफानी किरदार में नजर आएंगे. उन्हें टेलीविजन के कई वर्षों के दौरान अपनी चॉकलेट बॉय की छवि को बदलने की खुशी भी है.

पार्थ समथान कैसी ये यारियां और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में अपनी भूमिकाओं के लिए एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं. उनकी स्वच्छ छवि के कारण उनके काफी प्रशंसक है. हालांकि, एकता कपूर के अगले प्रोडक्शन 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में वह हाई ऑक्टेन एक्शन करते हुए दिखाई देंगे.

पढ़ें-'थप्पड़' फिल्म के अभिनेता पावेल गुलाटी बिग बी संग 'गुडबाय' में आएंगे नजर

पार्थ ने कहा, बस कुछ चाहना ही काफी नहीं है. वह इच्छा, जब आप कुछ हासिल करना चाहते हैं, साथ ही कड़ी मेहनत करने की इच्छा रखते हैं, यही वह चीज है, जो इंसान को महान बनाती है. मैं सही मायने में एकता (कपूर) मैम के लिए आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए बनी चॉकलेट बॉय की छवि को तोड़ा.

पार्थ समथान ने आगे कहा कि एकता कपूर मैम ने मुझे लगातार याद दिलाया कि एक अभिनेता के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है कि उसे एक ही चीज में बंद होकर नहीं रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details