परिणीति का 'मोहब्बतें' मूमेंट, शेयर किया वीडियो... - Yash Raj Films
परिणीति ने इस पोस्ट को एक वीडियो के साथ शेयर किया है जिसमें वह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हैं और यश राज फिल्म्स की 'मोहब्बतें' की धुन पर डोलती नजर आ रही हैं.
मुंबई: यश राज फिल्म्स (वायआरएफ) की अभिनेत्रियों की तरह साड़ी पहनकर बर्फ में शूटिंग करना कुछ ऐसा है जिसे करने का ख्वाब अधिकतर भारतीय अभिनेत्रियां देखती हैं. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को इस तरह का मूमेंट रिक्रिएट करने का मौका मिला, जिसे पाकर वह बेहद उत्साहित हो गईं.
परिणीति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यश राज हीरोईन ट्यूटोरियल : मड आईलैंड में नकली स्विटजरलैंड, 34 डिग्री की गर्मी में नकली बर्फ, नकली हवा, एक 'मोहब्बतें' गाना. लेकिन, एक असली फिल्मी गर्ल! इस शॉट के बाद खुद को हंसने से नहीं रोक सकी.'
परिणीति ने इस पोस्ट को एक वीडियो के साथ शेयर किया है जिसमें वह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हैं और यश राज फिल्म्स की 'मोहब्बतें' की धुन पर डोलती नजर आ रही हैं.