हैदराबादः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन चैपिंयन सायना नेहवाल की अपकमिंग बायोपिक में सायना का किरदार निभाने वाली हैं. अभिनेत्री बायोपिक में अपने रोल को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं इसीलिए अभिनेत्री हैदराबाद में सायना नेहवाल के घर जाकर तैयारी करना चाहती हैं.
परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'मैं सायना बनना चाहती हूं. इसके लिए मैं उसके घर जाकर देखना चाहती हूं कि वह कैसे रहती है. हम कई बार मिले हैं, लेकिन इस बार मैं उसके घर जाना चाहती हूं, उसकी तरह रहना चाहती हूं और एक दिन के लिए उसकी तरह खाना चाहती हूं. उसने वादा किया है कि उसकी मां वही खाना खिलाएगी जो सायना खाती है. तो मैं उसके घर जाने और एक दिन के लिए उसकी जिंदगी जीने के लिए काफी उत्सुक हूं.'
परिणीति चोपड़ा जाएंगी सायना के घर, हैदराबाद में रहकर करेंगी बायोपिक की तैयारी - parinneti chopra in saina nehwal biopic
बैडमिन चैंपियन सायना नेहवाल की अपकमिंग बायोपिक में उनका ऑन स्क्रीन किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की इच्छा है कि वह चैंपियन के घर हैदराबाद में रहकर बायोपिक की तैयारी करें.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: परिणीति को एक्टिंग में नहीं थी रूचि, इन्वेस्टमेंट मैनेजर बन की थी करियर की शुरुआत
अक्सर बायोपिक में काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स अपने रोल के लिए स्पेशल तैयारी करते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके ऑन स्क्रीन प्रेजेंस में कोई कसर न रहे. हाल ही में, एक्टर रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ 10 दिन बिताए थे, अभिनेता ने ऐसा अपनी अपकमिंग फिल्म '83' में क्रिकेट किंग कपिल देव का रोल करने जा रहे हैं. इससे पहले भी जब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन 'मैरी कॉम' का रोल करने वालीं थीं तो उन्होंने मैरी कॉम के साथ वक्त बिताया था.
सायना नेहवाल की बायोपिक अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहीं हैं और इसके प्रोड्यूसर हैं टी-सीरीज.
TAGGED:
saina nehwal biopic