मुंबई : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. परिणीति के पास इस समय बहुत से बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वे एक-एक करके काम कर रही हैं. आजकल परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में काम करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं.
परिणीति अक्सर ट्रेनिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक और फोटो शेयर कर बताया है कि बहुत ध्यान देने के बावजूद परिणीति को चोट लग गई है.
परिणीति चोपड़ा ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बैठी हैं और उनकी गर्दन पर पट्टी लगी हुई है. इस फोटो के कैप्शन में परिणीति ने बताया, 'मैं और साइना की पूरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुझे चोट ना लगे, लेकिन गड़बड़ हो ही जाती है. मैं इसको जितना हो सके उतना आराम दूंगी और दोबारा बैडमिंटन खेलना शुरू करूंगी.'
बता दें कि परिणीति चोपड़ा, साइना नेहवाल के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वो बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने के अलावा साइना की जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश भी कर रही हैं. परिणीति, हाल ही में साइना नेहवाल के हैदराबाद वाले घर गई थीं और उनसे मिली थीं.
साइना नेहवाल की बायोपिक में इससे पहले श्रद्धा कपूर को लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर ये फिल्म परिणीति चोपड़ा को दी गई. इस स्पोर्ट्स ड्रामा के अलावा परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं.