दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

परिणीति ने शेयर की अपनी एक तस्वीर, लिखा-'बैंड बाजा बारात का मेरा वर्जन' - परिणीति ने शेयर की अपनी एक तस्वीर

परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उनका एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. तस्वीर के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'बैंड बाजा बारात' मेरा वर्जन.

parineeti chopra stuns in her version of band baaja baraat
परिणीति ने शेयर की अपनी एक तस्वीर, लिखा-'बैंड बाजा बारात का मेरा वर्जन'

By

Published : Jun 12, 2020, 6:59 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने गुरुवार के दिन अपने एक फोटोशूट से अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें 'इश्कजादे' अभिनेत्री को एक ब्लैक ड्रेस में पोज देते हुए देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बैंड बाजा बारात' मेरा वर्जन.

'बैंड बाजा बारात' लुक में ड्रेस के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग स्टड वाली कैप भी पहनी थी.

उनके इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

फिल्मों की बात करें तो परिणीति आगामी फिल्मों 'संदीप और पिंकी फरार', 'साइना' और हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के रीमेक में नजर आएंगी.

'संदीप और पिंकी फरार' फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर भी मुख्य किरदार में हैं.

पढ़ें : रवीना को ऐसे मिली थी सलमान के अपोजिट में पहली फिल्म, अभिनेत्री ने साझा किया दिलचस्प किस्सा

बता दें कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, 'बहुत से लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है. अगर आपके पास खुशकिस्मती से विकल्प है तो घर पर रहें. उनके लिए और अपने लिए और अगर आपको बाहर जाना है, तो कृपया जिम्मेदारी से ऐसा करें.'

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details