दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साइना नेहवाल बायोपिकः परिणीति ने शेयर किया ट्रीटमेंट वीडियो - साइना नेहवाल बायोपिक

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अपकमिंग बायोपिक की शूटिंग के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को चोट लग गई थीं जिसका अब वह इलाज करा रहीं हैं और अभिनेत्री ने अपने ट्रीटमेंट सेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

parineeti chopra shares treatment video on social media

By

Published : Nov 17, 2019, 7:38 AM IST

मुंबईः परिणीति चोपड़ा जिन्हें अपनी अपकमिंग साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान हाल ही में चोट लगी है उन्होंने अपने फिजियोथैरेपी सेशन को अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है.

एक्टर जिन्हें शूटिंग के दौरान चोट लगी है उन्होंने जल्द ठीक होने की इच्छा जताई है ताकि वह फिर से बैडमिंटन खेलना शुरू कर सकें.

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया जिसमें वह फिजियोथैरेपिस्ट अपूर्वा की देखरेख में कुछ एक्सरसाइजेस कर रहीं हैं.

अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, रिकवरी का पहला दिन. 'मेरा पूरा दिन काफी मुश्किलों भरा है. मेरी देखभाल करने के लिए मेरी फिजियोथैरेपिस्ट अपूर्वा का शुक्रिया.'

पढ़ें- साइना नेहवाल बायोपिक की ट्रेनिंग के दौरान परिणीति को लगी चोट

अभिनेत्री ने अपनी चोट की खबर भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें उनके गले में नीला बैंडेज बंधा हुआ था.

परिणीति चोपड़ा अपकमिंग बायोपिक के लिए काफी मेहनत कर रहीं हैं उन्होंने बाकायदा साइना नेहवाल के साथ उनके घर पर उन्हीं की तरह दिन भी बिताया ताकि वह अपना कैरेक्टर स्क्रीन पर बखूबी निभा सकें.

इसके अलावा उन्होंने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग हाल ही में लंडन में खत्म की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details